मुंबईः सांसद रवींद्र गायकवाड पर एयर इंडिया द्धारा लगाए बैन काे लेकर शिवसेना झुकने को तैयार नहीं है। इसलिए भाजपा ने अब अपनी सहयोगी पार्टी को सुलह के संकेत दिए हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को फोन कर 10 अप्रैल को दिल्ली में होने वाली एनडीए की बैठक का न्योता दिया है। शाह ने एनडीए के नेताओं की बैठक 10 अप्रैल को शाम 6 बजे प्रवासी भवन चाणक्य पूरी बुलाई है, जिसमें उद्धव ठाकरे, चंद्र बाबू नायडू, प्रकाश सिंह बादल, रामविलास पासवान, अनुप्रिया पटेल, उपेन्द्र कुशवाह, रामदास अठावले समेत एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
राष्ट्रपति के उम्मीदवार पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों की मानें तो बैठक में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो सकती है। राष्ट्रपति के उम्मीदवार की रेस में भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनहोर जोशी, प्रकाश सिंह बादल, पूर्व चीफ़ जस्टिस सदाशिवम के नाम है। उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार की रेस में सुषमा स्वराज, थावर चंद गहलोत, नजमा हेपतुल्ला, हुकुमदेव सिंह यादव के नाम हैं। इसके अलावा घटक दलों के द्वारा सुझाए गए नामों पर भी चर्चा हो सकती है।
शिवसेना ने दी थी बहिष्कार की धमकी
इससे पहले शिवसेना ने कहा था कि अगर गायकवाड पर लगा बैन नहीं हटाया गया, तो वो बैठक में हिस्सा नहीं लेगी। पार्टी ने मुंबई से एअर इंडिया की उड़ानों को बाधित करने की भी धमकी दी थी। वहीं, गायकवाड ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को चिट्ठी लिखकर घटना पर खेद जाहिर किया था। गायकवाड संसद से माफी मांगने पर तो राजी हुए लेकिन उन्होंने एयर इंडिया से माफी मांगने से इंकार कर दिया था।
गुरुवार को शिवसेना ने इस मसले पर लोकसभा में भी जमकर हंगामा किया था।
7th April, 2017