उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रधान सचिव आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी होंगे। वे आज से पदभार संभाल सकते हैं। उन्होंने देर रात सीएम योगी से मुलाकात भी की। अवनीश अवस्थी 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
अवनीश अवस्थी की प्रमुख सचिव पद पर नियुक्ति के लिए सीएम योगी ने केंद्र से मांग की थी। वे वर्ष 2013 से केंद्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्रालय में बतौर संयुक्त सचिव के पद पर तैनात थे। इसके अलावा वे पहले गोरखुपर, मेरठ, बदायूं, वाराणसी, फैजाबाद, आजमगढ़, ललितपुर के डीएम भी रह चुके हैं।
आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी लोकगीतों की मशहूर गायिका मालिनी अवस्थी के पति हैं। मालिनी अवस्थी पिछले वर्ष पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित भी की जा चुकी हैं।
8th April, 2017