युरिड मीडिया डेस्क
-दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए हुए मतदान के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से जारी है. बीजेपी ने जो बढ़त बनाई है वह अभी तक बरकरार है.बीजेपी ने जो बढ़त बनाई है वह अभी तक बरकरार है.दूसरी तरफ कांग्रेस आम आदमी को पछाड़ते हुए दूसरे नंबर पर नजर आ रही है जबकि आप तीसरी पार्टी बन गई है। दिल्ली एमसीडी चुनाव में भी दिखी मोदी लहर, बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के पार,अब तक आए नतीजों और रुझानों में भाजपा 270 में से 176 सीटों पर आगे है वहीं आप 44 पर और कांग्रेस33 पर आगे है। रुझानों को देखते हुए भाजपा में जीत का जश्न शुरू हो गया है। हालांकि पार्टी ने अपने मुख्यालय के बाहर बड़ा होर्डिंग लगाते हुए यह जीत सुकमा के शहीदों को समर्पित की है साथ ही। पार्टी के नेता मुख्यालय पहुंच रहे हैं और कई नेताओं ने सुकमा हमले के चलते इस जीत का जश्न नहीं मनाने का फैसला किया है
राज्य चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। निगम चुनाव में प्रयोग हुईं 20 हजार ईवीएम को तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में रखा गया है। ईवीएम की सुरक्षा में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों, सशस्त्र पुलिस और बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस समेत करीब 10 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।
2012 में आए एमसीडी चुनाव के नतीजे
2012 में आए एमसीडी चुनाव के नतीजे
उत्तरी दिल्ली एमसीडी
कुल वार्ड-104
भाजपा- 59, कांग्रेस- 29, बसपा- 7, अन्य- 9
दक्षिणी दिल्ली एमसीडी
कुल वार्ड- 104
भाजपा- 44, कांग्रेस- 29, बसपा- 5, अन्य- 26
पूर्वी दिल्ली एमसीडी
कुल वार्ड- 64
भाजपा- 35, कांग्रेस- 19, बसपा- 3, अन्य- 7