युरिड मीडिया डेस्क
-सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा पर योगी सरकार का घेराव करते हुये जमकर हल्ला बोला। अखिलेश ने सहारनपुर में हुई हिंसा पर उन्होंने कई सवाल उठाए। अखिलेश ने कहा, लोकतंत्र की जो तस्वीर दिखाई जा रही है वो खतरनाक तस्वीर है। अखिलेश ने कहा, आपने यूपी की जनता से कहा कुछ और था और कर क्या रहे हैं। हम पर आरोप लगता था कि गुंडों की पार्टी है, थाने में गुंडे हैं। हमें भी गुंडा कहा गया क्योंकि हम अगर नेतृत्व कर रहे हैं तो हम भी हुए।
उन्होंने कहा कि हमारे समय में तो गुंडाराज कहा जाता था अब तो हिम्मत नहीं है किसी की शिकायत कर दें। अब सरकार की सहारनपुर से परीक्षा है कि वे अपने विधायकों और सांसदों पर कितनी कार्रवाई करेंगे।बाबा साहब की जयंती मना लेना वोट लेने का आसान तरीका है। छत्तीसगढ़ में जो घटना हुई है वो दुखद है। अब कितनी जान जाएगी? सरकार ने कहा था नोटबंदी से सबसे बड़ा नुकसान नक्सलवाद को होगा।
अखिलेश ने मांग की कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को रोडमैप तैयार करना होगा। सरकार आसानी से पता कर सकती है कि असलहे और बारूद कहां से आ रहे हैं। बातचीत और सख्ती दोनों रास्ते खुले होने चाहिए। ये कोई छोटा मामला नहीं है।ईवीएम पर अखिलेश ने फिर सवाल उठाया कि हर जगह बटन दबाने पर कमल को ही वोट क्यों जाता है, साइकिल पर क्यों नहीं जाता। अगर आदमी मशीन ठीक करता है तो आदमी ही खराब भी कर सकता है।
26th April, 2017