युरिड मीडिया डेस्क - कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने पहुंची. भूएमउ गेस्ट हाउस में लोगों से मुलाकात करने के बाद सोनिया ने निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान स्थानीय सपा विधायक और कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय ने रायबरेली के लिए केंद्रीय निधि में कटौती का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि केंद्रीय निधि में कटौती होने से रायबरेली का विकास नहीं हो पा रहा है. इस मामले को लेकर निगरानी समिति की बैठक में सदस्यों ने पीएम मोदी की निंदा की. विधायक ने केंद्र को रायबरेली के विकास को लेकर चिट्ठी लिखने की बात भी कही है.
स्थानीय विधायक ने बताया कि जब किसानों की फसल बर्बाद हुई थी, तब पीएम विदेश घूम रहे थे. यूपी के किसानो को मुआवजे का एक पैसा नहीं दिया गया. समिति ने यूपी सरकार को इसलिए धन्यवाद दिया है, क्योंकि उसने रायबरेली के किसानो के लिए 191 करोड़ रुपए बांटे हैं. इसके आलावा बैठक में मनरेगा, राजीव आवास योजना, ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की समीक्षा हुई. वहीं, किसान मुद्दों को भी उठाया गया. बैठक में जिले के आला अधिकारी सहित सपा विधायक और कैबिनेट मंत्री मनोज पांडेय भी मौजूद रहे.
सोनिया सुबह 9 बजे फुर्सतगंज एयरपोर्ट पहुंची और 9:30 बजे भूएमउ गेस्ट हाउस आई. उनसे मिलने के लिए वहां अमेठी और रायबरेली के लोगों की भीड़ लगी रही. सोनिया ने बारी-बारी से लोगों की समस्याएं सुनी. लोगों ने उनके सामने सड़क, बिजली और पीने के पानी की समस्याएं खासतौर पर रखी हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपनी मां के साथ मौजूद हैं. कार्यकर्ताओं ने फिर से उनसे सक्रिय राजनीति में आने की मांग की.
सोनिया दोपहर 2:25 बजे फिरोज गांधी पार्क पहुंची. यहां उन्होंने अपनी सांसद निधि से किए गए विकास कार्यों का उद्घाटन किया. 3 करोड़ 32 लाख की इन योजनाओं में 26 सड़कें और 9 भवनों को लोकार्पण भी शामिल है. इसके बाद उन्होंने इंदिरा नगर, जल कल भवन, देवानन्दपुर और बालापुर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखा.
8th May, 2017