युरिड मीडिया डेस्क-
. आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित होने के बाद मंगलवार सुबह कपिल मिश्रा एक बार फिर मीडिया के सामने आए. दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम एक चिट्ठी जारी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने जिस गुरु से सब सीखा है, आज उसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की हर चाल समझता हूं और उन्होंने जनता का भरोसा तोड़ा है। उन्होंने कहा, मेरे पास सारे सबूत हैं, जो मैं सार्वजनिक नहीं करूंगा और वह सब सीबीआई को मुहैया कराऊंगा। उन्होंने कहा कि मैं अरविंद केजरीवाल का चक्रव्यूह तोड़ने निकला हूं। पिछले 15 वर्षों से उन्हें जानता हूं। उन्होंने केजरीवाल का चुनौती देते हुए कहा कि आप या तो करावल नगर सीट से चुनाव लड़ लें या फिर आपकी नई दिल्ली की सीट से। ये आप खुद चुन लें। मैं आपके जवाब का इंतजार करूंगा।
मिश्रा ने कहा कि कल (सोमवार से) से लेकर अभी तक मुझे आप और पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार से जुड़ी 211 शिकायतें मिली हैं. मिश्रा ने कहा कि मंगलवार को केजरीवाल विधानसभा में खुद को क्लीन चिट देंगे. खुज मुजरिम बनेंगे और खुद ही जज. उन्होंने कहा कि मैं एक एक कदम फूंक फूंक कर रख रहा हूं, सीबीआई को सब बताउंगा, घर आपका है, घर का सारा सिस्टम आपका है, यथाशक्ति लड़ूंगा. या तो आपके चक्रव्यूह को तोड़कतर विजय प्राप्त करूंगा या अभिमन्यु की तरह मार दिया जाउंगा…
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री ने कहा कि व्हिप के द्वारा मुझे विधानसभा से हटाने की तैयारी की गई है. आपके पास पैसे और लोगों की ताकत है, मैं अकेला हूं, अगर हिम्मत है तो मेरा सामने लड़िए करावल नगर से… जनता के साथ का आपको भरोसा है तो अपनी नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ लीजिए… अगर नैतिकता बाकी है तो ऐसा कर लीजिए.
इससे पहले कपिल मिश्रा ने ट्विट किया था कि वह सुबह 9 बजे एक और बड़ा खुलासा करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह 11.30 बजे सीबीआई अॉफिस भी जाएंगे। कपिल मिश्रा ने रविवार को आरोप लगाया था कि उन्होंने सत्येंद्र जैन से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये लेते देखा था।
ये लेते देखा था।
फ़ॉलो
Kapil Mishra ✔ @KapilMishraAAP
at 9 am today, important announcement . I will be going to CBI office at 11:30 am
8:25 पूर्वाह्न - 9 May 2017
229 229 रीट्वीट 587 587 पसंद
मिश्रा ने कहा कि एसीबी टैंकर घोटाले की जांच करेगी. जांच में हर बात सामने आ जाएगी. कपिल मिश्रा से सवाल किया गया कि जब उनके पास सुबूत हैं तो वह मीडिया के सामने उसे क्यों नहीं दिखा रहे हैं. इस सवाल पर मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल यही चाहते हैं. मेरे पास सारे सुबूत हैं,सुबूत सार्वजनिक नहीं करूंगा, सीबीआई को दूंगा.
मंगलवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र भी है. कपिल मिश्रा ने कहा कि आप (केजरीवाल) मुझे विधानसभा से हटाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं विधानसभा जरूर जाउंगा. मिश्रा ने कहा कि मैं केजरीवाल की हर चाल जानता हूं, उन्होंने देश का भरोसा तोड़ा है. मैं सीबीआई को सुबूत दूंगा, सबकुछ लुटाकर भी सजा दिलाउंगा.
मैं केजरीवाल को 15 साल से जानता हूं. मेरे पास ऐसे सुबूत हैं जो खुद केजरीवाल नहीं जानते होंगे. मिश्रा ने केजरीवाल से आशीर्वाद मांगते हुए कहा, मुझे आशीर्वाद दीजिए, आपके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहा हूं. उन्होंने ये भी कहा कि मैं केजरीवाल के हर पैंतरे से वाकिफ हूं, वो मेरे भगवान रहे हैं पर एफआईआर जरूरी है.
9th May, 2017