राजद प्रमुख लालू प्रसाद लंबे समय के बाद मीडिया के सामने आये और नरेंद्र मोदी सरकार की तीन सालों के कार्यकाल का हिसाब-किताब मांगा. लालू प्रसाद ने कहा कि नीति आयोग द्वारा लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की बात की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यकाल तीन साल पूरे हो गये. अब वह नीति आयोग के सुझाव के अनुसार आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ लोकसभा का भी चुनाव करा लें. इससे पता चल जायेगा कि जनता क्या चाहती है. सच तो यह है कि मोदी सरकार रिजनल पार्टी को खत्म करना चाहती है. इस काम को नीति आयोग के माध्यम से करना चाहते हैं.
भाजपा आरएसएस का एजेंडा लागू करना चाहती है. इनकी सरकार अब 2019 में नहीं आनेवाली है. लालू प्रसाद अपने सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा कश्मीर में पीछे हटती चली जा रही है. वहां पर चप्पे-चप्पे पर पाकिस्तान का झंडा लहराया जा रहा है. अफजल गुरू को शहीद कहनेवाली पीडीपी के साथ भाजपा सरकार में बैठी है. यह पूछे जाने पर कि मिशेल पैकेर के नाम पर सस्ते रेट पर अकूत संपत्ति खरीदी गयी है. ट्रांजेक्शन हुआ है. लालू प्रसाद ने कहा कि उसमें कोई दम नहीं है. कंपनी ने चैनल पर खबर दिखानेवाले को लीगल नोटिस भेजी है. वह मोदी का सुपारी लिया हुआ है. लालू प्रसाद ने कहा कि निर्वाचन आयोग से कोई सूचना नहीं छिपायी गयी है.
यह पूछे जाने पर कि इतनी संपत्ति देता कौन है, लालू प्रसाद का जवाब था कि बेल पका तो कौआ के बाप को क्या हो रहा है? राजद प्रमुख ने कहा है कि भाजपा उनको जेल भेजने की साजिश रच रही है. भाजपा के नेता साजिश करके 27 अगस्त की बड़ी रैली को फ्लाप करवाने के लिए जेल में डालने का साजिश रच रहे हैं. लेकिन किसी भी हालत में रैली करेंगे और इसमें विपक्ष के कद्दावर नेता को बुलायेंगे. भाजपावाले उनसे व ममता दीदी से घबरा गये हैं. अगर उनमें हिम्मत है तो लोकसभा भंग करके चार राज्यों के विधानसभा के साथ चुनाव करवा लें.
बक्सर जिला के धनसोई गांव के मुसहर समुदाय के साथ गांव के दबंगों ने अत्याचार किया है. रविवार को अपनी पीड़ा सुनाने व कार्रवाई को लेकर मुसहर लोग राजद प्रमुख लालू प्रसाद से पटना में उनके आवास पर मिले. लालू प्रसाद ने इस संबंध में बक्सर के जिलाधिकारी और एसपी से बात कर हरिजन एट्रोसिटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी लोगों को सुरक्षा के साथ इंसाफ भी मिलना चाहिए. मुसहर समाज के लोगों ने बताया कि गांव के दबंगों ने उनके घरों को जला दिया है और उनके साथ मारपीट की.
लालू प्रसाद ने इस संबंध में सीधे वहां के जिलाधिकारी व एसपी से टेलीफोन पर बात की. लालू को बताया गया कि मुसहरों के साथ अत्याचार करनेवालों की गिरफ्तारी हो गयी है. इस पर लालू प्रसाद ने कहा कि गिरफ्तारी से काम नहीं चलनेवाला है. लोगों को इतना मारा है, घर जलाया है, औरत का हाथ खींच रहा था. इन लोगों की पूरी संपत्ति जला दिया है. लालू प्रसाद ने पूछा कि इस मामले में कौन सा दफा लगाया गया है. हरिजन एट्रोसिटी एक्ट बना है. उसके तहत कार्रवाई हो. कवनो मरा तो आप समझियेगा. लोग पोखरा पर बसे हैं. हरिजन एट्रोसिटी एक्ट में क्यों नहीं कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इन सबको सुरक्षा के साथ इंसाफ भी मिलना चाहिए. लालू प्रसाद से मिलने के बाद लोग वापस बक्सर लौट गये.
15th May, 2017