यूरिड मीडिया डेस्क
-अरविंद केजरीवाल की चिंता का कारण बने पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा अनशन भले तोड़ चुके हों, लेकिन वह दावा कर रहे हैं कि उनकी झोली में अब भी कई खुलासे हैं. मंगलवार को कपिल मिश्रा सीबीआई को हवाला, काला धन, काले धन को सफेद करना, फर्जी कंपनियों के रैकेट से जुड़े दस्तावेज सौंपेंगे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ केस दर्ज कराएंगे.
आपको बता दें कि 14 मई को कपिल मिश्रा ने प्रोजेक्टर के ज़रिए प्रजेंटेशन देते हुए आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी को मिल रहे चंदे में भारी गड़बड़ी है. 5 दिन से बिना खाये अनशन कर रहे कपिल मिश्रा प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें बेहोशी की हालत में आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सोमवार 15 मई की शाम अस्पताल से छुट्टी मिलते ही कपिल मिश्रा ने अनशन तोड़ दिया था.
कपिल मिश्रा ने आगे होने वाले खुलासों के बारे में बताते हुए कहा, 'मोहल्ला क्लीनिक का 225 करोड़ रुपए का घोटाला है, जिसकी जानकारी जल्द एलजी को दूंगा. सरकार के अधिकारी और मोहल्ला क्लीनिक से जुड़े कुछ डॉक्टर्स ने जानकारी दी है, जिसकी एसीबी में भी शिकायत दर्ज करूंगा.'
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाए गए चेक पर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सवाल खड़े किए थे, इसके जवाब कपिल ने बताया, 'ये उस कंपनी का चेक था, जिसने आधी रात को 50 लाख रुपए का फंड पार्टी के एकाउंट में ट्रांसफर किया. आगे सीबीआई बताएगी केजरीवाल का चेक बाहर कैसे आया. उनके दिन खराब चल रहे हैं. आज जांच शुरू नही होती तो केजरीवाल जी के सगे रिश्तेदारों पर छापे नही पड़ते, अब अरविंद केजरीवाल का जेल जाना बाकी है.'
दूसरी तरफ 'आप' विधायक संजीव झा ये मांग लेकर जंतर-मंतर पर अनशन कर रहे हैं कि कपिल मिश्रा बताएं कि वह किस टाइम अरविंद केजरीवाल के घर गए. हालांकि कपिल इन सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि 'जैसे पानी के बिना मछली तड़पती है, वैसे अरविंद केजरीवाल तड़प रहे हैं. वह टाइम और बाकी जानकारी जानना चाहते हैं. अगर ये सबूत उनको दे दिए तो चोर बेगुनाही ढूंढ़ने लगेगा. जो सबूत फंड पे दिया हूं, उस पर कुछ क्यों नही बोलते अरविंद केजरीवाल. यह कोर्ट में साबित होगा.'
सुनीता केजरीवाल के ट्वीट पर तंज करते हुए कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बहुत दिन से ट्वीट नही किया है, हो सकता है किसी के भी मोबाइल से ट्वीट कर दें. जितने घोटाले अरविंद केजरीवाल के खुल गए हैं, उतने में तो लालू यादव ने इस्तीफा दे दिया था. अरविंद केजरीवाल ने भाई-भतीजावाद का रैकेट चलाया है जो देश के सामने खुल गया है. अरविंद केजरीवाल 6 फ्लैग स्टाफ की जिस चारदिवारी के पीछे छुपकर बैठे हैं, ज्यादा दिन उसमे नही रहेंगे, तिहाड़ उनका इंतजार कर रही है.'
16th May, 2017