यूरिड मीडिया डेस्क
: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि अगर कपिल द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए जाते हैं तो वह जेल भी जाने को तैयार हैं।
केजरीवाल ने पार्टी की एक बैठक में पूर्व मंत्री कपिल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यदि उनके आरोप में कुछ भी सच्चाई पाई जाती है तो मैं जेल भी जाने को तैयार हूं। मिश्रा के आरोपों पर दुख प्रकट करते हुए सीएम ने कहा कि जब अपने धोखा देते हैं तो बहुत दर्द होता है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ बहुत से आरोप लगाए गए जो सभी बेबुनियाद हैं। मिश्रा के आरोपों से उठे सियासी तूफान के बीच रविवार को पंजाबी बाग में आप की राज्य स्तरीय बैठक हुई।
इस बैठक में पार्टी के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों के अलावा पार्टी के आला नेता शरीक हुए। हालांकि इसमें कुमार विश्वास मौजूद नहीं थे। बता दें कि मिश्रा ने एक बार फिर से रविवार को प्रैस कॉन्फ्रैंस की और दावा किया कि चार सौ करोड़ रुपए के हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट घोटाले के आरोपी शीतल प्रसाद सिंह ने संजय सिंह और आशुतोष की रूस यात्रा को स्पॉनसर किया था।
22nd May, 2017