जाने-माने अफसर केपीएस गिल का निधन हो गया है. वह 82 साल के थे. वह लंबे समय से डायलिसिस पर थे. दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनका निधन हुआ. पंजाब के पूर्व डीजीपी गिल पंजाब में आतंकवाद के दौर में मशहूर हुए. पंजाब में आतंकवाद को खत्म करने में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है. वह भारतीय हॉकी संघ के अध्यक्ष भी रहे.
गिल ने अपराह्न दो बजकर 55 मिनट पर अपनी आखिरी सांसें लीं. पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को 18 मई को किडनी से संबंधित रोगों के विभाग के प्रमुख डॉ. डी एस राणा की निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
डॉ. राणा ने कहा, ‘‘उनकी किडनी ने लगभग काम करना बंद कर दिया था और वे हृदय की बीमारी से भी पीड़ित थे. गिल पेरिटोनाइटिस (पेट की झिल्ली का रोग) से उबर रहे थे, लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई.’’
26th May, 2017