यूरिड मीडिया डेस्क
-उत्तर प्रदेश के चुनावों के बाद से ही समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के नयी पार्टी बनाने की बातें चल रही है। मगर कभी शिवपाल के भाजपा में जाने की खबरें आयी तो कभी कोई और पार्टी में जानी की आयी। अब इस मुद्दे पर शिवपाल ने चुप्पी तोड़ते हुए खुद ही अपनी नयी पार्टी के शुरुआत के दिन का ऐलान कर दिया है।
अखिलेश छोड़े राष्ट्रीय अध्यक्ष पद.....
सपा विधायक शिवपाल यादव चुनाव के बाद से ही अखिलेश यादव से नाराज चल रहे है।उन्होंने सार्वजनिक मंच पर कई बार अखिलेश को उनका वादा याद दिलाया।उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपना वादा याद करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पद छोड़ देना चाहिए।यदि अखिलेश ने ऐसा नहीं किया तो मैं नयी पार्टी बनाऊंगा।शिवपाल यादव ने खुद कहा है कि जुलाई में समाजवादी सेक्युलर मोर्चे का गठन किया जाएगा।उन्होंने साफ किया कि यह पार्टी नहीं बल्कि एक मोर्चा होगा जिसका गठन किया जाएगा।समाजवादी पार्टी को सही रास्ते पर लाने के लिए यह किया जा रहा है।सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ही मोर्चे के अध्यक्ष होंगे।मेरा बस यही चाहत है कि नेताजी को उनका सम्मान मिले।उन्होंने कहा कि नेताजी के बिना कोई भी समाजवाद नहीं हो सकता है३।बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब चल रही है।रिवरफ्रंट की जाँच पर बोले कि मेरे मंत्री रहते कोई भी गड़बड़ नहीं हो सकी थी।
31st May, 2017