यूरिड मीडिया डेस्क
-उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री स्वाति सिंह ने बीते 20 मई को राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में एक ‘BeTheBeer’ नाम के बार का उद्घाटन किया था। बियर बार का उद्घाटन करने के बाद मंत्री स्वाति सिंह को चौतरफा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री स्वाति सिंह से मामले में स्पष्टीकरण माँगा था।
आयोजित कार्यक्रम में स्वाति सिंह को मंच पर जगह नहीं ....
लखनऊ में बियर बार का उद्घाटन करने के बाद मंत्री स्वाति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।मामले में चौतरफा आलोचनाएँ झेलने के बाद स्वाति सिंह से CM योगी ने स्पष्टीकरण माँगा था।जिसके तहत मंत्री स्वाति सिंह ने मुख्यमंत्री योगी को मामले में अपना स्पष्टीकरण दिया था।लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि, मुख्यमंत्री योगी को स्वाति सिंह का स्पष्टीकरण पसंद नहीं आया।जिसके कारण सोमवार को पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में स्वाति सिंह को मंच पर जगह नहीं मिली।जबकि कार्यक्रम में योगी सरकार के अन्य मंत्रियों को मंच पर जगह दी गयी थी।कार्यक्रम के दौरान स्वाति सिंह पूरा समय दर्शक दीर्घा में मौजूद रहीं।साथ ही कार्यक्रम में स्वाति सिंह का नाम भी नहीं लिया गया।
स्वाति सिंह गवां सकती है मंत्री की कुर्सी ....
बियर बार के उद्घाटन पर चौतरफा आलोचना झेल रही स्वाति सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने भी स्वाति सिंह से दूरी बना ली है।वहीँ सूत्रों के मुताबिक, बियर बार वाले मामले में मुख्यमंत्री योगी स्वाति सिंह से खुश नहीं है।जिसका खामियाजा स्वाति सिंह को मंत्री की कुर्सी गंवाकर भुगतना पड़ सकता है।
बियर बार नहीं रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया...
बियर बारके उद्घाटन के बाद स्वाति सिंह को CM योगी कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।स्वाति सिंह द्वारा बियर शॉप के उद्घाटन के बाद काफी हल्ला मचा था।वहीँ स्वाति सिंह ने मामले में गैर-जिम्मेदाराना तरीके से बचकाना बयान भी दिया था।उन्होंने कहा था कि, उन्होंने बियर बार नहीं रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया था।साथ ही उन्होंने मेन्यू चेक करने की भी बात कही थी,जिसके साथ उन्होंने जोड़ा था कि, वहां सिर्फ फ्रूट बियर मिलती है, जो नॉन-अल्कॉहोलिक होती है।
5th June, 2017