नई दिल्ली
। कपिल मिश्रा ने आज फिर एक खुलासा करने का एलान किया है। बुधवार को उन्होंने ट्वीट किया, ‘कल 10 बजे अरविंद केजरीवाल के सर्टिफाइड(certified) ईमानदार दोस्त सत्येंद्र जैन के बेनामी प्रॉपर्टी, sales deeds, काले धन के डिटेल पब्लिक किए जाएंगे।‘ इस बीच अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार के खिलाफ करप्शन के कई आरोप लगा चुके कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने Y कैटेगरी की सुरक्षा दी है। 24 घंटे पुलिस रहेगी मिश्रा के साथ
- सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने मिश्रा को खतरे का आकलन किया और यह फैसला किया गया कि उनकी सुरक्षा बढ़ाए जाने की जरूरत है।
- सूत्रों ने जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस की सिक्युरिटी यूनिट के दो आर्म्ड पर्सनल अब से मिश्रा के साथ रहेंगे और पुलिस रोजाना चौबीस घंटे उनके घर की सुरक्षा करेगी।
- बता दे कि मिश्रा पिछले महीने उपवास पर थे। एक व्यक्ति ने खुद को AAP वर्कर बताकर उनके घर पर हंगामा किया था और उनपर हमले की कोशिश भी की थी।
8th June, 2017