यूरिड मीडिया डेस्क /जयपुरः
पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने मोदी सरकार पर हर मोर्चे पर विफल रहने का आरोप लगाया है। बादल ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा बेहद कमजोर हो गर्इ है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत विदेश नीति के कारण रूस जैसा मित्र भी भारत की जगह अब पाकिस्तान और चीन जैसे देशों की मदद कर रहा है जिससे देश की सीमाएं भी सुरक्षित नही रही है।
उन्होंने केन्द्र सरकार के 3 साल के कामकाज को पूरी तरह से असफल बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा शिक्षा सेस के नाम पर एक लाख 32 हजार 650 करोड रूपये का कर वसूलने के बावजूद अभी तक शिक्षा नीति तैयार नही की गर्इ है और शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा के लोगों को बैठाकर शिक्षा की गुणवत्ता को बिगाडा जा रहा है। उन्होने कहा कि इस सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध नही कराने , महिलाओं को सुरक्षा नहीं देने के कारण इनमें लगातार अंसतोष बढ़ रहा है। उन्होंने मिडडे मिल और मनरेगा मे आधार से जोडने के सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि यह लाभांवितों को वंचित करने का षडयंत्र है।
उन्होंने कहा कि देश में दलित उत्पीड़न में राजस्थान और मध्यप्रदेश अग्रणी राज्यों में आ गए है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य ही है कि केन्द्र की गलत नीतियों के कारण अब देश में सांप्रदायिक दंगों के स्थान पर जातिगत दंगे होने लगे है जिससे देश की समरसता लगातार बिगड रही है। बादल ने देश में किसानों की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि कच्चे तेल के मूल्यों में लगातार गिरावट के कारण केन्द्र सरकार ने पांच लाख करोड़ का मुनाफा कमाया है यदि वह इस राशि को किसानों के उत्थान के लिए खर्च कर देती तो मंदसौर जैसी घटना नही होती। पशु विक्रय पर रोक लगाने वाले फैसले का विरोध करते हुये कहा कि पंजाब का डेयरी उद्योग ढाई हजार करोड रूपये का है जो देश के पशुधन की डेढ प्रतिशत आबादी होने के बावजूद आठ से नौ प्रतिशत दूध का उत्पादन कर रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र के पशु विक्रय कानून का विपरीत प्रभाव पंजाब पर भी पड़ा है।
9th June, 2017