योग के सहारे मिशन 2019 फतह करने में जुटी भाजपा...
1 of
5
लखनऊ। 21 मई को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंक दी है। यहां तक की जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग दिवस के मौके पर लखनऊ में योगासन करेंगे वैसे ही सूबे के हर जिले में बीजेपी के कार्यकर्ता योगासन करते नजर आएंगे। पीएम मोदी इस योग के जरिए 2019 को साधना चाहते हैं और इसे पूरा करने के लिए 1 लाख 40 हजार समितियों तक योगा को पहुंचाना चाहते हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें... मंत्री और विधायक अपने क्षेत्र में जनता के साथ करेंगे योगा
मंत्री और विधायक अपने क्षेत्र में जनता के साथ करेंगे योगा
यह सिर्फ योग करने और निरोग रहने के लिए नहीं बल्कि इसके माध्यम से जहां पार्टी नए लोगों को जोड़ेगी, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी से इम्पैक्ट भी बना रहेगा। जिसका फायदा पार्टी को 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिल सकेगा। जहां एक ओर बीजेपी के दिग्गज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लखनऊ में योगासन करेंगे, वहीं पार्टी ने अपने मंत्रियों और नेताओं को जिलों में रहने के निर्देश जारी किए हैं।मंत्री और विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों में रहेंगे।
आगे की स्लाइड में पढ़ें... 75 जिलों में कोई भी जिला खाली नहीं
75 जिलों में कोई भी जिला खाली नहीं
मंत्री अपने प्रभार क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं और आमजनों के साथ योग करेंगे। सूबे के 75 जिलों में कोई भी जिला खाली नहीं रहेगा। कई मंत्री जो दो-दो जिलों के प्रभारी है, वहां दूसरे नेताओं को एडजस्ट किया जाएगा। पुराने दिग्गज मंत्रियों से लेकर नए और पहली बार बने मंत्री सभी इस सूची में शामिल किए गए हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें... 30 लाख नये लोगों को पार्टी में जोड़ने का लक्ष्य
30 लाख नये लोगों को पार्टी में जोड़ने का लक्ष्य
बीजेपी भले ही लोगों को निरोग बनाने और योग अपनाने की बात करे, लेकिन केंद्र सरकार की तीन साल की उपब्धियों को गिनाने की बात हो या फिर यूपी में पीएम का योग करने की बात दोनों का उद्देश्य एक ही है। आने वाले समय में बीजेपी अपनी रणनीति के अनुसार विस्तारकों के माध्यम से एक लाख चालीस हजार बूथों पर तीस लाख नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य बना रही है।
आगे की स्लाइड में पढ़ें... यूपी के लिए मोदी इम्पैक्ट खास
यूपी के लिए मोदी इम्पैक्ट खास
महामंत्री संगठन सुनील बंसल लगातार विस्तारकों की बैठक जिलों में ले रहे हैं। यानी की नए लोगों को पार्टी से जोड़ना है। ये लोग प्रधानमंत्री के आह्वान पर योग भी करेंगे और मिशन 2019 के लिए पार्टी के साथ भी जुड़ेंगे। क्योंकि लखनऊ में पीएम का योग वैसे तो देश भर में संदेश देगा, लेकिन यूपी के लिए मोदी इम्पैक्ट खास बना रहेगा।
आपका स्लाइडशो खत्म हो गया है
स्लाइडशो दोबारा देखेंलखनऊ। 21 मई को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंक दी है। यहां तक की जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग दिवस के मौके पर लखनऊ में योगासन करेंगे वैसे ही सूबे के हर जिले में बीजेपी के कार्यकर्ता योगासन करते नजर आएंगे। पीएम मोदी इस योग के जरिए 2019 को साधना चाहते हैं और इसे पूरा करने के लिए 1 लाख 40 हजार समितियों तक योगा को पहुंचाना चाहते हैं।
आगे की स्लाइड में पढ़ें... मंत्री और विधायक अपने क्षेत्र में जनता के साथ करेंगे योगा