राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार खड़ा करने के मुद्दे पर बृहस्पतिवार को होनी वाली अहम बैठक से पहले ही विपक्ष में दरार पड़ गई है। इस सिलसिले में कांग्रेस समेत 17 विपक्षी दलों की संभावित साझा उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।
जदयू की ताजा घोषणा से कांग्रेस और गैर-राजग दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच चर्चा का यही मुख्य मुद्दा रहा कि विपक्षी एकजुटता कैसे बरकरार रखी जाए। कांग्रेस को उम्मीद है कि बृहस्पतिवार की बैठक में वे सभी पार्टियां मौजूद रहेंगी जो 26 मई के भोज में शरीक हुई थीं।
कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक में सभी गैर-राजग दलों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कई नेताओं से बात की। राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर कांग्रेस की पसंद के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि यह एक काल्पनिक सवाल है। विपक्ष कल की बैठक में 17 जुलाई के चुनाव की साझा रणनीति पर चर्चा करेगा।
समझा जाता है कि कोविंद के खिलाफ विपक्ष किसी दलित उम्मीदवार को खड़ा कर सकता है। इन उम्मीदवारों में मीरा कुमार के अलावा बीआर अंबेडकर के पोते प्रकाश अंबेडकर और पूर्व मंत्री सुशील कुमार शिंदे का भी नाम लिया जा रहा है।
कांग्रेस नेताओं ने कल की बैठक को लेकर वामदलों के नेताओं से भी टेलीफोन वार्ता की और मीरा कुमार के नाम पे बात बन गयी |
22nd June, 2017