यूरिड मीडिया ग्रुप. लखनऊ। विवादों में फसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को सरकार ने नगर विकास नगरीय रोजगार आैर गरीबी उन्मुलन कार्यक्रम विभाग के प्रमुख सचिव पद से हटा दिया है। उनकी जगह प्रतिनियुक्ति से आये मनोज कुमार सिंह को नियुक्ति दी गयी है।
21st July, 2017