यूरिड मीडिया डेस्क
-कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नीतीश कुमार के बीजेपी के सरकार बनाने पर बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि नीतीश कुमार मुझसे मिले थे, उन्होंने धोखा दिया है. इस पर नीतीश कुमार ने राहुल गांधी के आरोप पर पलटवार किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि वह वक्त आने पर सबको अच्छे से जवाब देंगे. नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने बिहार के लोगों के हित में फैसला लिया है.
राहुल गांधी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा था कि 3-4 महीने से हमें पता था कि इस तरह की प्लानिंग हो रही थी, अपने स्वार्थ के लिए व्यक्ति कुछ भी कर रहा है, कोई नियम नहीं है. सत्ता के लिए कोई कुछ भी कर रहा है. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव पर लगातार लग रहे आरोपों के बीच नीतीश ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी.
वहीं कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया कि एक बार फिर से बिहार में राज्यपाल ने सरकारिया कमीशन और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन किया है. सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी को मौका नहीं दिया गया है. दिग्विजय सिंह ने कहा- BJP का प्रजातंत्र में विश्वास ना पहले था ना अब है. इस कृत्य के लिए धिक्कार है.
हाल ही में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने से पहले शनिवार को नीतीश ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दोनों में बिहार की राजनीति और महागठबंधन के भविष्य पर बातचीत हुई. महागठबंधन में दरार के बीच नीतीश की राहुल से इस मुलाकात पर सबकी नजर थी. दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई.
27th July, 2017