यूरिड मीडिया डेस्क
/नई दिल्ली-कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापों की गूंज बुधवार को संसद में सुनाई दी। कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ये छापे राजनीतिक दुश्मनी निकालने के लिए मारे गए हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को डराने-धमकाने के लिए यह कार्रवाई की गई है। खड़गे के मुताबिक, सिर्फ एक राज्यसभा कैंडिडेट को हराने के लिए यह सब किया जा रहा है, लेकिन बीजेपी सफल नहीं होगी। बता दें कि शिवकुमार वही शख्स हैं, जो बेंगलुरु के इगलटन होटल में ठहरे 40 से ज्यादा कांग्रेसी विधायकों के मेजबान हैं।
सरकार की तरफ से लोकसभा और राज्यसभा में इस पर मोर्चा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संभाला। कांग्रेस के हमले पर वित्त मंत्री जेटली ने दोनों सदनों में सरकार का बचाव किया। लोकसभा में उन्होंने कहा कि छापे शुरू होने के बाद आरोपी मंत्री रिजॉर्ट में जाकर 'छिप' गए थे। अधिकारी उनके बयान लेने के लिए रिजॉर्ट गए थे। रिजॉर्ट पर न ही कोई छापा पड़ा और न ही किसी कांग्रेसी विधायक की वहां तलाशी ली गई। जेटली के मुताबिक, जब अधिकारी रिजॉर्ट पहुंचे तो कई दस्तावेज फाड़े जा रहे थे। इन्हें अफसरों ने कब्जे में ले लिया है। वित्त मंत्री ने आखिर में कहा कि इस कार्रवाई को गुजरात के किसी चुनाव या राजनीति से जोड़कर नहीं बल्कि आर्थिक अपराध के खिलाफ हुई कार्रवाई के तौर पर देखा जाना चाहिए।
2nd August, 2017