नई दिल्ली। बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को मजबूत करने की लालू यादव की कोशिशों को जोरदार झटका लगा है। पटना में रविवार को होने वाली आरजेडी की 'भाजपा भगाओ देश बचाओ' रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती के बाद सोनिया गांधी ने भी शामिल होने से मना कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव ने दी है।
विपक्षी एकता पर एक और चोट पटना में गुरुवार को लालू यादव ने बताया कि 27 अगस्त को होने वाली रैली में सोनिया गांधी की जगह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और सीपी जोशी शामिल होंगे। हालांकि, राहुल के रैली में आने पर असमंजस बना हुआ है। वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती की जगह सतीश चंद्र मिश्रा रैली में शामिल होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी हिस्सा ले रहे हैं।
लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी की 26 अगस्त को होने वाली बिहार यात्रा पर भी निशाना साधा है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बाढ़ पीड़ित एरिया में हवाई दौरा करना तो केवल एक बहाना है, वो तो बिहार इसीलिए आ रहे हैं ताकि वो आने वाले विधानसभा और लोकसभा के चुनाव की रणनीति बना सके। उन्होंने मोदी को 'हवा खोरी' नेता बताते हुए कहा कि मोदी उन जगहों पर नहीं जा रहे हैं, जहां रेल हादसे हुए हैं।
आपको बता दें कि आरजेडी की 27 अगस्त को होने वाली रैली को 2019 के आम चुनावों से पहले बीजेपी के खिलाफ साझा मोर्चा बनाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। उधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने प्रदेश में बाढ़ के हालात को देखते हुए लालू प्रसाद से रैली को स्थगित करने की मांग की है। साथ ही कांग्रेस समेत विपक्षी दलों से भी अपील की है कि वे आपदा की इस घड़ी में रैली में भाग न लें और बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद करें।
24th August, 2017