नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अपनी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल करने जा रहे हैं। इस बात का संकेत वित्त और रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को इशारों में ही कह दिया कि वे ज्यादा दिन तक रक्षा मंत्री के पद पर आसीन नहीं रहेंगे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि जल्द ही किसी अन्य मंत्री को रखा मंत्री का पदभार सौपा सकता है। बता दें कि मनोहर पर्रिकर के गोवा जाने के बाद से रक्षा मंत्रालय भी अरुण जेटली ही संभाल रहे है।
जेटली ने किया इशारा
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में रक्षा मंत्री के कार्यकाल को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जेटली ने कहा, कम से कम मुझे उम्मीद है कि अब मैं ज्यादा दिन नहीं रहूंगा। हालांकि इस बात का फैसला मुझे नहीं करना है। बता दें कि जेटली के पास वित्त मंत्रालय है। पर्रिकर के गोवा का सीएम बनने के बाद उन्हें अतिरिक्त जिम्मेदारी के तौर पर रक्षा मंत्रालय दिया गया है।
इस महीने लगातार हो रहे हादसों के बाद पिछले दिनों रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने पहले ही इस्तीफे की पेशकश कर दी है। ऐसे में रेल मंत्री का बदला जाना तय है। कहा जा रहा है कि रेल मंत्री के तौर पर नितिन गडकरी को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है, जो फिलहाल परिवहन मंत्रालय देख रहे हैं।
मानसून सत्र खत्म होने के बाद से ही कैबिनेट फेरबदल की चर्चा तेज हो चुकी है। हालांकि गुजरात राज्यसभा चुनाव आदि की वजह से फेरबदल की तारीख आगे बढ़ती रही। ऐसे में अब मोदी सरकार अपने तीसरे कैबिनेट फेरबदल के लिए तैयार है। पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मंत्रिपरिषद में बदलाव को लेकर चर्चा की है। कहा जा रहा है कि चीन दौरे से पहले मोदी इस प्रोसेस को पूरा कर लेना चाहते हैं।
31st August, 2017