नई दिल्ली। म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिमों को लेकर भड़की हिंसा का शिकार वहां रहने वाले हिंदुओं को भी भुगतना पड़ रहा है। बताया जाता है कि म्यांमार में रहने वाले कम से कम 86 हिंदुओं की इस हिंसा में मौत हो गई है जबकि 200 हिंदू परिवारों को बर्मीज आर्मी और अराकान रोहिंग्या सालवेशन आर्मी के हमलों से जान बचाने के लिए जंगलों में भागना पड़ा है।
हिंदुओं पर होने वाले इस अत्याचार को लेकर ऑल इंडिया मसलिस ए मुस्लमीन यानी AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ओवैसी ने इस खबर का लिंक शेयर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू को टैग करते हुए लिखा है कि कृपया कम से कम इन 200 परिवारों को तो भारत ले आएं। उन्होंने इसके बाद सवालिया निशान लगाते हुए लिखा है- दया।
13th September, 2017