लखनऊ. सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग नई पार्टी के गठन की खबरों पर विराम लगा दिया हैं। उन्होंने कहा कि वह कोई नई पार्टी नहीं बनाएंगे। साथ ही यह भी कहा कि सपा अध्यक्ष और पुत्र अखिलेश यादव को उनको आशीर्वाद है, लेकिन अखिलेश के फैसले से खुश नहीं है। एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उन्होंने सभी सवालों का जवाब दिया। जब उनसे पूछा गया कि अखिलेश ने तो कहा है कि आपने उनको अपना आशीर्वाद दिया है तो इस पर मुलायम सिंह यादव ने कहा कि अखिलेश हमारे पुत्र हैं, लिहाजा उनको हमारा स्वाभाविक रूप से आशीर्वाद है। इससे पहले 23 तारीख को समाजवादी पार्टी के राज्य स्तरीय सम्मेलन में मुलायम सिंह और उनके भाई शिवपाल यादव शामिल नहीं हुए थे।
पिछले दिनों मुलायम सिंह ने सपा के राष्ट्रिय महासचिव राम गोपाल यादव को लोहिया ट्रस्ट के सचिव पद से हटा दिया था और उनके स्थान पर शिवपाल यादव को नया सचिव बना दिया था। इन सबके चलते माना जा रहा था कि मुलायम सिंह यादव सपा से अलग नई पार्टी का गठन कर सकते हैं लेकिन मुलायम सिंह ने साफ तौर पर ऐसा करने से मना कर दिया। इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव ने महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीन साल में कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ। बीएचयू मामले पर उन्होंने कहा कि लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। यूपी की योगी सरकार नाकाम रही है। यूपी में सांप्रदायिकता बढ़ी है।
25th September, 2017