मिर्जापुर: सपा के पूर्व महासचिव एवं राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। सोमवार को विंध्याचल पहुंचे अमर सिंह ने यहां पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी एक बेहतरीन प्रधानमंत्री है मैं उनकी दूरदर्शिता और विदेश नीति का कायल हूँ। उन्होंने बीजेपी पक्ष मजबूत होने के साथ यह भी कहा कि विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो पीएम मोदी को टक्कर दे सके।
सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव समेत पार्टी के अन्य नेताओं से खासे खफा अमर सिंह ने कहा, मुलायम सिंह यादव की बात की कोई वैल्यू नहीं है। वे पुत्र मोह में फंसे हैं। सपा की मौजूदा रार मुलायम और अखिलेश की मिली भगत से है। मैं न मुलायम सिंह के साथ हॅू और न अखिलेश के।
कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार मैंने बचायी लेकिन कांग्रेस ने मुझे धोखा दिया। इस बाबत उन्होंने कहा कि भविष्य में कांग्रेस और सपा जैसे दल में तो नहीं जाऊंगा। इससे पूर्व अमर सिंह ने भक्तों के लिए यहॉ चल रहे भंडारे में प्रसाद परोसकर शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजनीति की भूख मिटाने के लिये अपने पिता को भी नहीं बख्शा। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि उनके पास पार्टी में कोई पद नहीं था, इसके बावजूद मुलायम सिंह यादव ने उन्हें राज्यसभा भेजा उन्हें समझ नहीं आता कि मुलायम सिंह यादव पिछले दरवाजे से क्यों बुलाना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजनीति की भूख मिटाने के लिये अपने पिता को भी नहीं बख्शा। उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा कि उनके पास पार्टी में कोई पद नहीं था, इसके बावजूद मुलायम सिंह यादव ने उन्हें राज्यसभा भेजा उन्हें समझ नहीं आता कि मुलायम सिंह यादव पिछले दरवाजे से क्यों बुलाना चाहते थे।
26th September, 2017