लखनऊ। मंत्री ओम प्रकाश राजभर के काफिला की एक गाड़ी से कुचलकर एक बच्चे की मौत के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट तलब की है। मुख्यमंत्री ने पीडि़त परिवार को पांच लाख रुपया की आर्थिक सहायता प्रदान की थी। इसके साथ ही इस मामले की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर के काफिले की गाड़ी से यह हादसा गोंडा जिले के बाबागंज गोसाईं पुरवा में हुआ। करनैलगंज थाना क्षेत्र के करनैलगंज परसपुर मार्ग की है। यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के काफिले की गाड़ी से कुचलकर पांच वर्ष के बच्चे की मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिपोर्ट तलब की है।
मंत्री ओमप्रकाश राजभर के काफिले में शामिल एक कार ने कल गोंडा में पांच साल के बच्चे को कुचल दिया। इसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद भी मंत्री का काफिला नहीं रुका। मंत्री ने कहा कि वह तो घटनास्थल से करीब 25 किमी दूर थे। बच्चे के पिता विश्वनाथ ने दावा किया कि काफिले की एक गाड़ी में मंत्री खुद मौजूद थे और उस कार पर मालाएं लगी हुई थीं।
नाराज गांव वालों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर एक घंटे तक जाम लगाए रखा। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने बलपूर्वक बच्चे का शव सड़क से हटाने की कोशिश की. इसके बाद लोगों ने वहां आगजनी भी की। बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
29th October, 2017