नई दिल्ली। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मॉरीशस में प्रवासी भोजपुरी सम्मेलन में पहुंचे। यहां उनके स्वागत में लोगों ने जय श्री राम और योगी-योगी के नारे लगाये। योगी ने मॉरीशस के प्रवासी भारतीयों से भोजपुरी में अयोध्या, मथुरा, चित्रकूट, वाराणसी और आगरा के विषय में चर्चा की और लोगों को इन पर्यटन स्थलों को घूमने के लिए आमंत्रित भी किया।
भोजपुरी बोल लोगों को लुभाया
योगी ने हजारों की तादाद में भोजपुरी भाषी लोगों को संबोधित कर लोगों को आकर्षित किया। पुरानी याद दिलाते हुए कहा कि ढाई सौ साल पहले उनके पुरखे बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश से मॉरीशस में आकर बसे थे। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इतने साल बीतने के बाद भी उन्होंने अपनी सांस्कृतिक विरासर को संजोकर रखा है। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश और मॉरीशस के रिश्तों को और गहरे तथा भावनात्मक बनाने की अपील भी की।
योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश और मॉरीशस उद्योग, निवेश एवं पर्यटन के क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए आगे बढ़ेंगे। सीएम योगी ने सुझाव देते हुए कहा कि अगले वर्ष जब मॉरीशस में अप्रवासी दिवस का आयोजन किया जाये तो उस अवसर पर उत्तर प्रदेश व बिहार से भोजपुरी से जुड़े कुछ विशिष्ट आयोजनों और रामलीला का यहां मंचन हो। योगी ने अप्रवासी भारतीयों को अपनी जन्मस्थली को देखने और उससे जुड़ने के भी लिए कहा।
3rd November, 2017