लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के सभी 16 नगर निगमों के महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिये हैं।
सपा प्रत्याशियों की लिस्ट --
- लखनऊ नगर निगम से श्रीमती मीरा वर्धन पत्नी श्री यशोवर्धन,
- आगरा से श्री राहुल चतुर्वेदी,
- फिरोजाबाद से श्री राजनारायण मुन्ना गुप्ता,
- इलाहाबाद से श्री विनोद चंद दूबे,
- कानपुर से श्रीमती माया गुप्ता पत्नी श्री रतनलाल गुप्ता,
- गाजियाबाद से श्रीमती राशी गर्ग,
- सहारनपुर से श्री साजिद चैधरी,
- वाराणसी से श्रीमती साधना गुप्ता पत्नी श्री संजय गुप्ता,
- मथुरा से श्री श्याम मुरारी बाल्मीकि,
- मेरठ से श्रीमती दीपू मनेठिया बाल्मीकि,
- बरेली से डा0 आई.एस. तोमर,
- मुरादाबाद से श्री यूसुफ अंसारी,
- अलीगढ़ से श्री मुजाहिर किदवई,
- झांसी से श्री राहुल सक्सेना,
- अयोध्या से सुश्री गुलशन बिन्दू
- गोरखपुर से राहुल गुप्ता
8th November, 2017