नई दिल्ली। अमेरिकी में भारतीय मूल के लोगों ने कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तानी दूतावास के सामने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। भारी संख्या में यहाँ जमा लोगों ने पाकिस्तान के दोहरे रवैये के खिलाफ जमकर विरोध किया। भारतीय मूल के साथ अफगान और बलूच के लोगों ने भी भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के खिलाफ पाकिस्तान में हो रहे दुर्व्यवहार पर विरोध जताया। आपको बात दें कि जाधव की मां और पत्नी 25 दिसंबर को उनसे मिलने के लिए नई दिल्ली से इस्लामाबाद गई थीं। जहां उनके साथ पाकिस्तान और वहाँ की मीडिया ने दुर्व्यवहार कर उन्हे प्रताड़ित किया था।
जाधव पर पाकिस्तान ने आतंकवाद फैलाने का झूठा आरोप लगाकर सैन्य अदालत के जरिये उन्हें मौत की सजा सुनाई है। भारत की अपील पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने इस सजा के अमल पर फिलहाल रोक लगा रखी है। कारोबार के सिलसिले में ईरान गए जाधव को मार्च 2016 में तालिबान ने अगवा करके पाकिस्तानी एजेंसियों को सौंपा था।
एक प्रदर्शनकारी ने तंज कसते हुए कहा, 'कुलभूषण जाधव की पत्नी की चप्पलें चुरा ली है तो उनका पाकिस्तान इस्तेमाल भी करेगा। मैं ये कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान का मतलब क्या है? अमेरिका से डॉलर ला और भारत के जूते खा!'
लोगों ने इस्तेमाल किए हुए जूते किए दान
जाधव परिवार के समर्थन में प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान को खूब लताड़ा। विरोध-प्रदर्शन के साथ पाकिस्तान दूतावास को इस्तेमाल किए हुए जूते भी दान किए। प्रदर्शनकारी अपने साथ कई जूते-चप्पल लेकर आए थे।
जाधव की मां-पत्नी के साथ हुआ था दुर्व्यवहार
हाल ही में पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी जाधव से मिलने उनकी मां और पत्नी पाकिस्तान गई थीं, मगर वहां उनके साथ अधिकारियों ने दुर्व्यवहार किया। मुलाकात से ठीक पहले उनके कपड़े बदलवा दिए। वहीं बिंदी, मंगलसूत्र तक हटवा दिए। यहां तक पत्नी के जूते तक वापस नहीं किए। उन्हें शक था कि जाधव की पत्नी के जूते में कुछ है। इस दुर्व्यवहार को लेकर भारत ने कड़ी निंदा जताई। वहीं मुलाकात हुई भी तो उनके बीच में शीशे की एक दीवार खड़ी कर दी गई। एक इंटरकॉम के जरिए बातचीत हुई।
बचाव में पाकिस्तान ने जारी किया जाधव का वीडियो
हालांकि पाकिस्तान ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इंकार किया है। वहीं हाल ही में अपने बचाव में एक प्रोपेगंडा वीडियाे भी जारी किया था, जिसमें कुलभूषण जाधव से अपने पक्ष में कई झूठी बातें कहलवाई थीं। जैसे कि जाधव उस वीडियो में यह कहते नजर आए कि पाक अधिकारियों ने उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है। बल्कि वह मां और पत्नी से मिलवाने के लिए पाकिस्तान का शुक्रिया अदा करते हैं।
इतना ही नहीं, जाधव वीडियो में उल्टे भारत पर आरोप लगाते भी दिखे। उन्होंने कहा कि जब उनकी मां और पत्नी उनसे मिलने आईं तो उनकी आंखों में भय था। पता नहीं भारतीय अधिकारी उनके साथ कैसे पेश आ रहे हैं। यह भी कहा कि उनकी मां उनसे मिलकर बहुत खुश हुईं। यह बात भी कही कि वह अब भी भारत के एजेंट हैं। पता नहीं क्योंकि भारतीय अधिकारी इससे इंकार कर रहे हैं।
8th January, 2018