पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को ट्वीट कर आम आदमी पार्टी और इन 20 विधायकों का समर्थन किया. उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा- " 'आप' आए, 'आप' छाए, 'आप' ही 'आप' चर्चा का विषय. घर घर में, हर खबर में. तो फिर किस बात की फिक्र 'आप' को?
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार के 20 विधायकों को सदस्यता के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया है. चुनाव आयोग ने उनकी सदस्यता खत्म करने के लिए राष्ट्रपति से सिफारिश की है. 20 विधायकों के लाभ के पद के आधार पर अयोग्य करार दिए जाने से पार्टी पर संकट गहरा गया है. सीएम केजरीवाल अपने मंत्रियों और सहयोगियों के साथ इस मुद्दे पर मंथन कर रहे हैं. वहीं, बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मामले में आम आदमी पार्टी का समर्थन किया है.
'शॉटगन' ने लिखा- "हितों की राजनीति ज्यादा दिन तक नहीं चलती. चिंता मत करें. खुश रहें."
शत्रुघ्न सिन्हा ने एक और ट्वीट किया- "उम्मीद है कि जल्द ही न्याय होगा. आप की टीम और खास कर आप को बहुत बहुत बधाई. याद रखें, When the going gets tough the tough get going (जब चीजें मुश्किल हो जाती हैं, तो वो खत्म भी हो जाती हैं). अंत में शत्रुघ्न ने लिखा- सत्यमेव जयते. जय हिंद!
21st January, 2018