नई दिल्ली: बजट सत्र के पहले दिन पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट लोकसभा में पेश किया. यह रिपोर्ट देश की आर्थिक स्थिति की वर्तमान स्थिति और सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से मिलने वाले परिणामों को दर्शाती है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से पहले वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि 2018 में जीडीपी ग्रोथ 2017 के मुकाबले बेहतर होगा.
सुरेश प्रभु ने कहा कि इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन बढ़ रहा है. एक्सपोर्ट में बढ़ोतरी हो रही है. बिजनेस में सुधार हुआ है और मुझे उम्मीद है 2018 में और सुधार होगा.
29th January, 2018