नई दिल्ली : अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने इस बार भारत रत्न प्राप्त अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को निशाना बनाया है. स्वामी ने आरएसएस के कामों के तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि वह भी भारत के ही नागरिक है. आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने देश के लिए बहुत काम किया है, लेकिन उन्हें उतनी सम्मानित निगाहों से नहीं देखा जाता है. इसी दौरान उन्होंने अमर्त्य सेन को गद्दार कहकर संबोधित किया.
बिहार के प्रख्यात नालंदा विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए स्वामी ने कहा अमर्त्य सेन ने इसे लूटने का काम किया है. स्वामी ने दावा किया कि एनडीए ने अमर्त्य सेन को भारत रत्न सिर्फ इसलिए दिया क्योंकि वह लेफ्ट विंग का समर्थन करते हैं और सोनिया ने उन पर दवाब बनाया था. बता दें कि वर्ष 1998 में अमर्त्य सेन को भारत के सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. जिस वक्त अमर्त्य सेन को भारत रत्न दिया गया था, उस वक्त केंद्र की सत्ता पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की सरकार हुआ करती थी.
29th January, 2018