नई दिल्ली। मोदी सरकार ने गुरुवार को अपना वित्तीय आम बजट पेश किया। सरकार के कई पहलुओं को लेकर विपक्ष सवाल खड़े कर रहा है। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा कि सरकार का यह बजट गरीब विरोधी और धन्नासेठों का समर्थक है। मायावती ने 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन लाने के वादे पर कहा कि आख़िर उसका क्या हुआ? अच्छे दिन कब आएंगे? उन्होंने पीएम मोदी पर लच्छेदार बातें करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए और भाजपा की नीति पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा नीति एनडीए सरकार की धन्नासेठों का समर्थक होने से बेरोजगारी बढ़ रही है। देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई और चौड़ी होती जा रही है।
2nd February, 2018