बेंगलुरु: बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार ने बेंगलुरु के पुलिस कमिशनर सुनील कुमार से मिलकर कांग्रेस की सोशल मीडिया सेल की संयोजक दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. कर्नाटक बीजीपी की सह प्रवक्ता मालिक अविनाश ने बताया, 'वीडियों में दिव्या स्पंदना पार्टी के लोगो को एक से ज्यादा एकाउंट खोलने के लिए कहती सुनी जा रही हैं. यह गलत है. वह लोगों को गलत काम के लिए कह रही हैं. फर्जी एकाउंट खोलना आईटी एक्ट का उलंघन है.' पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच साइबर क्राइम को सौंप दिया है.
दरअसल एक मिनट 34 सेकंड का एक वीडियो सामने आया है. इसमें राम्या एक सवाल के जवाब में पार्टी के नेताओं को कहती सुनी जा रही हैं कि 'आजकल आपको 3 अकाउंट बनाने चाहिए. एक आप अपने नाम से बनाइये. एक किसी और के नाम से और एक श्रीवत्सन (जिस व्यक्ति ने सवाल पूछा) के नाम से बना लीजिए.
वीडियो में बैकग्राउंड से आवाज आई, हमें भी फेक अकाउंट बना लेना चाहिए क्या? राम्या ने कहा, देखिये इसमें फर्क है. फेक अकाउंट एक रोबोट या फिर मैं ये कहूं कि एक मशीन की तरह है. अगर एक व्यक्ति का 3-4 अकाउंट हो तो उसमें कुछ गलत नहीं है.' ट्वीट किए गए इस वीडियो के सामने आने के बाद राम्या ने अपने ट्वीट में लिखा कि यह एडिट किया हुआ वीडियो है. मैं उस दिन विधानसभा के सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर्स से मुखातिब थी. मैंने कभी भी किसी को फ़र्ज़ी एकाउंट खोलने की सलाह नहीं दी.
8th February, 2018