लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गौरक्षा के बाद अब गौदान भी करेंगे। सीएम योगी प्रदेश में गरीब तबके के किसानों को 2 स्वस्थ नस्ल की गाय देने की योजना बना रहे है। हालांकि अभी एसी स्वस्थ नस्ल वाली अच्छी गाय कहा और कैसे मिलेगा इस पर चर्चा होगी।
महामना गौग्राम के भूमिपूजन और वेटरनरी विश्वविद्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर उन्होंने कहा कि गायों की तस्करी कर उन्हे बंगाल के बूचड़खाने भेजी जाती थी। सरकार ने अवैध बूचड़खाने बंद कर तसकारों की कमर तोड़ दी। अब गाँव स्तर तक गौशालाएँ खोली जाएंगी। इस दौरान उन्होने कहा कि किसानों की आर्थिक दुर्दशा सुधारने के लिए पशुपालन को बढ़ावा देना होगा।
यहां बड़ी संख्या में जूटे संतों ने भी उद्योगपतियों से गौपालने के लिए अपील की। संतों ने कहा कि गौदान सबसे बड़ा दान होता है। सभी उद्योगपतियों को किसानों को गौदान करना चाहिए। इस दौरान योगी ने कहा कि अब गाय को गाँव-गाँव तक पहुंचाएंगे। उन्होने गावों में दूध खरीददारी के लिए सेल पॉइंट बनाने की बात कही।
12th February, 2018