इलाहाबाद। इलाहाबाद में एक दलित छात्र की सरेआम पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान कुछ लोगों ने घटना का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद हँगामा बढ़ गया। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी मामले को लेकर ट्वीट किया। जिससे सियासी हलचल बढ़ गयी। डीजीपी ओपी सिंह ने इलाहाबाद एसएसपी को तलब कर मामले की रिपोर्ट सौपने को कहा है।
गौरतलब है कि एक विडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक युवक जिसका नाम दिलीप सरोज है। एलएलबी 2nd वर्ष का छात्र है। शनिवार रात इलाहाबाद के कटरा इलाके में स्थित एक रेस्तरां में कुछ लोगों द्वारा मामूली कहासुनी के बाद दलित छात्र दिलीप कुमार सरोज की बेरहमी से पिटाई की गई थी। इस हमले के बाद आरोपियों ने बेसुध अवस्था में सड़क किनारे पड़े दिलीप पर पत्थरों से भी कई बार वार किया था और फिर मौके से फरार हो गए थे। वारदात के बाद रेस्तरां के मालिक अमित उपाध्याय ने एक अन्य के साथ मिलकर दिलीप को स्थानीय अस्पताल में दाखिल किया था। इसके बाद दिलीप का परिवार उन्हें एक अन्य अस्पताल में ले गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।
मामले में इलाहाबाद एसएसपी आकाश कुलहरि ने वहाँ के चौकी इंचार्ज समेत 3 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। एसएसपी ने कहा कि हमले में मुन्ना सिंह चौहान के अलावा इस वारदात में विजय सिंह नाम का एक अन्य युवक भी शामिल था। उन्होंने बताया कि रेस्तरां से निकलने के दौरान हुई जरा सी टक्कर के बाद दिलीप और विजय शंकर में विवाद हुआ था, जिसके बाद इसने बड़ा रूप ले लिया। एसएसपी ने यह भी बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की शिनाख्त हुई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
12th February, 2018