भोपाल। कांग्रेस गुजरात के युवा नेता अल्पेश ठाकोर अपने तीन दिन के दौरे पर मध्यप्रदेश पहुंचे है। यहां अल्पेश ने भाजपा के 200 सीट जीतने के लक्ष्य को चुनौती देते हुए कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वह राजनीति छोड़ देंगे। उन्होने आगे कहा कि कांग्रेस यहां 125 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए अल्पेश ने कहा, ‘‘जब मोदीजी वोट के लिए जनता से अपील करते हैं, तब अपने आप को ओबीसी समुदाय का बताते हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद ओबीसी समुदाय को भूल जाते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी ने ओबीसी समुदाय के लोगों के लिए कुछ भी नहीं किया।
गुजरात से विधायक अल्पेश ने कहा, "भाजप ने गुजरात चुनाव में भी 150 सीटों का लक्ष्य रखा था लेकिन उनके यह दावें फेल साबित हुए। ऐसे में भाजपा एमपी में 200 सीटें पाने का लक्ष्य फेल साबित होगा। आगे उन्होने कहा कि यहाँ हम 125 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे है।"
अल्पेश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देश में सरकारी नौकरियों में ओबीसी कोटे में 27 प्रतिशत आरक्षण है। लेकिन इसके बावजूद वे अब भी पिछड़े हुए हैं और अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित हैं और यह एमपी में बहुत ज्यादा है। हम तीन महीनों के अंदर मध्यप्रदेश में ओबीसी, एससी, एसटी एवं अल्पसंख्यकों का एक बड़ा सम्मेलन करेंगे।”उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के 29 विधानसभा क्षेत्रों में स्थानीय ओबीसी युवाओं का संगठन तैयार हो चुका है और अगले छह माह में प्रदेश के बाकी बचे हुए 201 विधानसभा क्षेत्रों में भी ओबीसी युवाओं का संगठन बना लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अब ओबीसी समुदाय के युवा भी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाएंगे, क्योंकि उनके ही नेताओं के कारण वे पिछड़े हुए हैं।” भाजपा नेताओं पर घमंडी होने का आरोप लगाते हुए अल्पेश ने बताया कि ओबीसी समुदाय के लोग अब भाजपा का साथ नहीं देंगे। शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यहां पर पिछड़ी जाति का कोई विकास नहीं हो रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम पिछड़ी जातियों के हक और अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।
14th February, 2018