नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई बदसलूकी और हाथापाई के मामले में दूसरे प्रमुख आरोपी विधायक अमानतुल्लाह खान ने बुधवार को दिल्ली के जामिया थाने में सरेंडर कर दिया है। पुलिस इस मामले में देवली से AAP विधायक प्रकाश जारवाल को दिल्ली पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया है।
दिल्ली पुलिस अमानतुल्लाह खान की खोजबीन में जुटी ही थी कि बुधवार को 11 बजे वह अचानक अपने समर्थकों के साथ प्रकट हो गए। जामिया थाने में अमानतुल्लाह खान के साथ काफी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे। सरेंडर करने से पहले विधायक ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने कुछ गलत नहीं किया है। अमानल्तुलाह ने कहा कि मुख्य सचिव बीजेपी के इशारे पर काम कर रहे हैं। साथ ही उन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे दिल्ली सरकार को गिराने का माहौल बना रहे हैं। आप विधायक ने दिल्ली सरकार के मंत्री के साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है।
विधायक अमानतुल्लाह ने मुख्य सचिव पर भाजपा के इशारे पर बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके साथ मारपीट के आरोप पूरी तरह गलत हैं।
केंद्र पर बोला हमला
ओखला से AAP विधायक ने कहा कि हम डरने वाले नहीं हैं। जनता हमारे साथ है। गृह मंत्रालय के दवाब में दिल्ली में हमारे साथ पहले दिन से साजिश हो रही है। उन्होंने दावा किया कि मारपीट का एक भी सबूत नहीं है। मंत्री और सलाहकार को पीटा गया, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। हम भी विधायक हैं। हमारी बात नहीं सुनी जा रही है।
वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के साथ अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी मुसीबत बढ़ती दिखाई दे रही है। मुख्य सचिव से मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन को हिरासत में ले लिया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार को हिरासत में लेने के मामले में पुलिस का कहना है कि वीके जैन से मामले को लेकर पूछताछ करनी है। हिरासत या गिरफ्तारी जैसी कोई बात अभी नहीं है।
आरोप है कि वीके जैन ही वह शख्स हैं जिन्होंने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को केजरीवाल के आवास पर मीटिंग के लिए बुलाया था। बुधवार सुबह इस मुद्दे पर पत्रकारों ने केजरीवाल से बातचीत की कोशिश की, लेकिन वह बिना सवालों का जवाब दिए निकल गए।
21st February, 2018