पीएम मोदी राजस्थान के झुंझुनूं से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के विस्तार कार्यक्रम का आगाज करेंगे. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर पीएम मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे. ‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ’कार्यक्रम फिलहाल 161 जिलों में चलाया जा रहा है. पीएम आज राजस्थान की वीरधरा से देश के मजबूत भविष्य की नींव रखेंगे और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का विस्तार देशभर के 640 जिलों में करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 12:55 बजे झुंझुनूं पहुंचेंगे. इस दौरान वे जिले की उन 200 मांओं से भी विशेष रूप से रूबरू होंगे जिन्होंने 22 जनवरी 2015 के बाद बेटियों को जन्म दिया है. पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
इस योजना की लाभार्थी महिलाओं और बच्चियों के साथ भी पीएम संवाद करेंगे और योजना को बेहतर ढंग से लागू करने वाले जिलों को भी सम्मानित करेंगे. लिंगानुपात में सबसे ज्यादा सुधार करने वाले देश के 10 जिलों के कलेक्टरों का भी पीएम मोदी सम्मान करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए झुंझुनूं को चुनने के पीछे भी वजह यही है कि झुंझुनूं देश में लिंग अनुपात के मामले में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बनकर उभरा है. इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी राष्ट्रीय पोषाहार मिशन का भी आगाज करेंगे. इस कार्यक्रम में अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और उद्योगपति रतन टाटा सहित कई दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है.
8th March, 2018