लखनऊ, यूरिड मीडिया न्यूज़। पी चिदम्बरम ने वित्त मंत्री रहते हुए 2013 में 80:20 गोल्ड आयात स्कीम योजना को नियमों के विपरीत राजस्व खुफिया महानिदेशालय(डीआरआई) की आपत्ति के बाद भी लागू किया था। जिसका फायदा मेहुल चोकसी सहित अन्य घोटालेबाज ज्वेलरों ने उठाया। लोकलेखा समिति की उपसमिति ने गोल्ड स्कीम की सीबीआई जांच करने की सिफारिश की है। लोकलेखा समिति का कहना है कि अगर गोल्ड स्कीम की निष्पक्ष जांच हुई तो पूर्व वित्तमंत्री अपने घोटालेबाज बेटे कार्ति चिदम्बरम के साथ तिहाड़ जेल में होंगे।
8th March, 2018