मुरादाबाद-यूरिड मीडिया न्यूज। सपा महासचिव और पूर्वमंत्री आजम खां ने पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा को नचनिया कहा और उनके बयान पर सीधी प्रक्रिया देने से मना कर दिया। खां ने कहा कि नाचने गाने वाले के मुंड लगेगे तो सियासत नही कर पायेगें। पिछले दिनों जयाप्रदा ने कहा था कि फिल्म पद्दमावद देखने के बाद खिलजी के चरित्र को देखकर आजम खां की याद आ गयी। जयाप्रदा ने कहा कि जब वह पद्दमावत फिल्म देख रही थी तो खिलजी के चरित्र के रूप में आजम खां का चेहरा बार-बार सामने आ रहा था। क्योकि खिलजी की ही तरह आजम खां ने रामपुर लोकसभा चुनाव में उनके साथ वैसा ही व्यवहार किया था।
12th March, 2018