लखनऊ यूरिड मीडिया न्यूज। सपाके पूर्व राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल अपने बेटे नितिन और समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये। इस अवसर पर उन्होने मीडिया से कहा सपा ने मेरी हैसियत का आकलन नाचने गाने वाली से किया जो मुझे पसंद नहीं आया। उन्होने कहा सपा ने मुझे भी नाचने गाने वालो की तरह समझ करके मेरा राज्यसभा का टिकट काट दिया। इस मौके पर अग्रवाल ने मुलायम सिंह यादव और रामगोपाल की तारीफ भी की।
13th March, 2018