लखनऊ। विधानसभा में गुरुवार को आम चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जरूरत पड़ने पर अति पिछड़े और अति दलितों को अलग से आरक्षण दिया जाएगा। इसके लिए हमारी सरकार एक कमेटी गठित करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार आजादी के बाद वंचित और मुख्यधारा से अलग रहे लोगों को समान अधिकार दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी के एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने तंज़ कसते हुये कहा कि शोषण का तांडव करने वाले हमे अनुशासन ना सिखाये। उन्होने एक शेर पढ़ते हुए कहा कि चिराग जिसे आंधियों ने पाला है उसे हवा नहीं बुझा सकती हैं।
यह 11 राज्य होंगे प्रभावित
देश के 11 राज्यों में अति पिछड़ों को लेकर अलग से प्रावधान किया गया है। इनमें, बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, तमिलनाडू शामिल हैं।
23rd March, 2018