लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित कर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पिछले सपा बसपा शासन काल में पिछले 15 सालों में कितना काम किया गया है, हम उसका डाटा इकट्ठा कर रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा एनओसी न देने के आरोप पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह गलत है गोमती रिवर फ्रंट के लिए उन्होंने एनओसी कब ली थी, उसका प्रमाण दिखाएं।
अखिलेश, मुलायम और मायावती पर निशाना साधते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बुआ, भतीजा और पिता जी ने जितना काम पिछले 15 सालों में नहीं किया, उतना हमने एक साल में किया है। अखिलेश यादव को नसीहत देते हुए बोले कि वह अब यूपी के मुख्यमंत्री नहीं है, इसलिए दिन में सपने देखना छोड़ दें। हर योजना को अपनी सरकार की उपलब्धि बताने पर उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश को आड़े हाथों लिया। एक्सप्रेस-वे को लेकर उन्होंने कहा कि उसका उद्घाटन किया था तो उसे अधूरा क्यों छोड़ा। एलिवेटेड रोड के उद्घाटन पर भी उन्हें दर्द होने लगा।
31st March, 2018