लखनऊ। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को बीजेपी पर जनता को बरगलाने का आरोप लगाया है। पूर्व सीएम ने कहा कि कैश की कमी से जूझ रहे लोगों पर बीजेपी तरह-तरह के फार्मूलों का इस्तेमाल कर रही है। अखिलेश ने कहा, बीजेपी के नेता एक जेब में क्लोरोफार्म और दूसरी जेब में अफीम लेकर चलते हैं।
अखिलेश यादव एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए कानपुर आए थे। उन्होंने देश में कैश क्रंच के लिए केंद्र की नीतियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि इसके लिए नोटबंदी और जीएसटी दोषी हैं। जिससे व्यापार ही नहीं, देश की अर्थव्यवस्था भी चौपट हो गई है। डिफेन्स कॉरिडोर निर्माण को अखिलेश ने जनता को बरगलाने वाला हथकंडा बताते हुए कहा कि सरकार पहले मौजूद डिफेन्स प्रतिष्ठानों की मजबूती की लिए कुछ भी नहीं कर रही है। पूर्व सीएम ने कहा कि देश के मौजूदा हालात की वजह से पीएम जिस भी देश में जा रहे हैं वहां उनका विरोध किया जा रहा है, जो पीएम का विरोध नहीं है। बल्कि भारत का अपमान है।
वहीं, राजनेताओं के आपराधिक केसों की वापसी पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार अपने लोगों को बचाने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने जम्मू में मासूम के साथ हुए रेप की घटना को अब तक का सबसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार दिया।
19th April, 2018