राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद को मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के एम्स से छुट्टी दिए जाने के बाद यहां के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में स्थानांतरित कर दिया गया. आरजेडी प्रमुख का एम्स में दिल व गुर्दे से जुड़ी बीमारियों का इलाज चल रहा था. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राजधानी एक्सप्रेस से रांची पहुंचे. उन्हें एंबुलेंस में रिम्स ले जाया गया और कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया है.
बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल के एक अधिकारी ने कहा, "हम रिम्स से चिकित्सकीय रिपोर्ट मिलने का इंतजार कर रहे हैं. इसके आधार पर हम लालू प्रसाद को जेल ले जाने का फैसला करेंगे." लालू प्रसाद को स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के बाद 17 मार्च को रिम्स में भर्ती कराया गया था. वह बिरसा मुंडा जेल में चारा घोटाले से जुड़े मामले में 23 दिसंबर 2017 से जेल की सजा काट रहे हैं. उन्हें 2013 से चारा घोटाला के चार मामलों में दोषी करार दिया गया है. हाल ही में उन्हें दुमका कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने 14 साल जेल की सजा सुनाई.
1st May, 2018