नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों पार्टियों ने अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कई मुद्दों पर दोनों दलों का मेनिफेस्टो एक जैसा है, जिसमें किसानों की दुगनी आय और युवाओं को स्मार्टफोन और लैपटॉप हैं।
बीजेपी के घोषणा पत्र जारी करते हुए मुख्यमंत्री उम्मीदवार येदियुरप्पा ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने के लिए बीजेपी की सरकार बनी तो किसानों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन लागत से 1.5 गुना तय किया जाएगा। किसानों का कल्याण हमेशा हमारी प्राथमिकता रही है। 1,50,000 करोड़ की राशि विभिन्न कृषि योजनाओं के लिए आवंटित की जाएगी। बीजेपी सरकार सुनिश्चित करेगी कि हर इलाके में पानी पहुंच सके। 5,000 करोड़ रुपए रैथा बंधु मार्केट इंटरवेन्शन फंड के लिए दिए जाएंगे।'
नीगलयोगी योजना से किसानों को लाभ
घोषणा पत्र में ऐलान किया गया कि नीगलयोगी योजना के तहत 20 लाख छोटे किसान जिनकी जमीन बंजर है, उन्हें न्यूनतम 10 हजार रुपए तक की राशि आवंटित की जाएगी। मजदूरी करनेवाले भूमिहीन किसानों के लिए 2 लाख रुपए की बीमा योजना का प्रावधान किया जाएगा, ताकि उनके भविष्य को सुरक्षित रखा जा सके।
बीपीएल परिवारों को स्मार्ट फोन, अन्नपूर्णा कैंटीन
कांग्रेस के मोबाइल फोन देने की तर्ज पर बीपीएल परिवारों को स्मार्टफोन और कॉलेज छात्रों को लैपटॉप देगी। भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत 2 लाख रुपए दिए जाएंगे, जबकि कांग्रेस ने 3 ग्राम सोने की थाली का वादा किया। बीजेपी ने इंदिरा कैंटीन के तर्ज पर सस्ते खाने के लिए अन्नपूर्णा कैंटीन बनाने का भी वादा किया।
बीजेपी के घोषणापत्र के अनुसार, स्टार्टअप संस्कृति कर्नाटक में बीजेपी की सरकार में और विकसित होगी। इसके लिए 6 'K हब्स' बनाए जाएंगे। हुबली, बेंगलुरु, रायचूर, मैसूर, मेंगलुरु और कलबुर्गी में देश का सबसे बड़ा को-वर्किंग स्पेस विकसित किया जाएगा।
महिलाओं के लिए स्त्री उन्नति योजना
बीजेपी ने प्रदेश की महिला वोटरों को ध्यान में रखकर उनके लिए भी बड़े वादे किए। महिलाओं के विकास के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का फंड देगी। यह देश के सबसे बड़े महिला कॉपर्रेटिव फंड में से एक होगा। जिला और ताल्लुक स्तर पर महिलाओं के बनाए उत्पादों के लिए स्त्री उन्नति स्टोर विकसित किए जाएंगे।
कांग्रेस पार्टी ने पहले ही अपना घोषण पत्र जारी कर दिया हैं। जिसमें किसानों, युवाओं, महिलाओं और खासकर टेक्नालाजी को अहमियत देते हुए वोटरों को साधने का प्रयास किया जा रहा हैं।
कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें--
किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे, उनके लिए इनकम कमीशन बनाएंगे
कृषि कॉरिडोर बनाया जाएगा, ताकि कृषि उपज से लेकर बुनियादी ढांचे और उद्योगों तक किसानों की पहुंच बनाई जा सके
बारहवीं तक मुफ्त शिक्षा, लड़के और लड़कियों दोनों के लिए, हर साल 15 से 20 लाख लोगों को नौकरी
18 से 23 उम्र के बच्चों को स्मार्टफोन, 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को फ्री लैपटॉप और इंटरनेट
ग्राम पंचायतों में साइबर कैफे की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
2 हजार तक की आबादी वाले गांवों को टैप से पीने का पानी, हर गांव में इंदिरा शहर में राजीव क्लीनिक
महिलाओं को स्कूटी खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी या 30 हजार रुपये
एक करोड़ तक की स्टार्ट-अप सब्सिडी, जिसमें 75 लाख तक का लोन सिर्फ 6 फीसदी ब्याज दर पर दिया जाएगा
हाईटेक आईटी टेलंट पूल स्थापित किया जाएगा, जिसके जरिए आईटी सेक्टर में 30 लाख से ज्यादा रोजगार
सभी कॉलेज- यूनिवर्सिटी में फ्री वाई फाई
कांग्रेस के घोषणा पत्र की प्रमुख बातें--
4th May, 2018