लखनऊ, यूरिड न्यूज़। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्यों के शपथ ग्रहण में उपस्थित रहकर सभी को शुभकामनाएं दी। महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि नवनिर्वाचित एमएलसी विधान परिषद में जन-जन की ध्वनि को मुखर करेंगे। नवनिर्वाचित सदस्यों को सभापति द्वारा शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के समय उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा उपस्थित रहे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक, विद्यासागर सोनकर, अशोक कटारिया, राज्यमंत्री मोहसिन रजा तथा श्रीमती सरोजनी अग्रवाल, यशवन्त सिंह, बुक्कल नबाब, जयवीर सिंह, अशोक धवन, अशीष सिंह पटेल ने शपथ ग्रहण की।
9th May, 2018