बेंगलुरु, यूरिड न्यूज़। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद अब राज्य में सभी दल विधायकों को एकजुट करने में लग गए है। लेकिन सरकार किसकी बनेगी यह अब भी साफ नहीं हुआ है। सरकार बनाने को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस लगातार मोर्चेबंदी कर रही हैं। बीजेपी कह रही है कि उनके संपर्क में जेडीएस-कांग्रेस के विधायक हैं, तो वहीं कांग्रेस अपने विधायकों को रिजॉर्ट में ले जा सकती है। बेंगलुरु में बुधवार को बैठकों का दौर भी जारी है। कांग्रेस-जेडीएस-बीजेपी अपने विधायकों के साथ बैठक करने में लगे हुए हैं।
लिंगायत मठों की मदद ले रही बीजेपी
बीजेपी कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए पूरे जोर लगा रही है। सूत्रों की मानें तो बीजेपी कांग्रेस के लिंगायत विधायकों के संपर्क में हैं। इसके लिए पार्टी लिंगायत मठों से संपर्क साध रही है, जिससे लिंगायत समुदाय के विधायक येदियुरप्पा के संपर्क में आ जाएं। इसके अलावा बीजेपी को राज्यपाल के फैसले का भी इंतजार है।
अपडेट्स -
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, आज शाम को राज्यपाल कानूनी सलाह के बाद येदियुरप्पा को शपथ के लिए निमंत्रण दे सकते हैं। जिसके बाद येदियुरप्पा गुरुवार को शपथ लेंगे। राज्यपाल येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए एक हफ्ते का समय दे सकते हैं।
जेडीएस के कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए की पेशकश कर रही है। बीजेपी के पास नंबर नहीं हैं, हमारे पास बहुमत का पूरा आंकड़ा है। आपको बता दें कि कुमारस्वामी को जेडीएस विधायक दल का नेता चुना गया है। कुमारस्वामी ने कहा है कि 2006 में उन्होंने बीजेपी के साथ जाकर गलती की थी, इससे मेरे पिता नाराज़ हुए थे. इसलिए मैं इस बार ऐसा नहीं करूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे पास दोनों तरफ से ऑफर था, लेकिन मैंने बीजेपी के साथ ना जाने का फैसला किया है।
16th May, 2018