यूपी के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को देवरिया में विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा 'जो भी अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल में पढ़ने नहीं भेजेंगे, हम उन्हें जेल भिजवा देंगे'. दिव्यांगों को उपकरण वितरण कार्यक्रम में पहुंचे ओपी राजभर ने मंच से कहा कि सरकार पैसा लगा रही है. किताब, कॉपी, बैग, जूता, मोजा और खाना, सबकुछ उपलब्ध करा रही है.
संविधान में भी कानून है कि 14 साल तक का बच्चा स्कूल जाए. लेकिन अगर जो भी अभिभावक अपने बच्चे को स्कूल नहीं भेजेगा, उसे हम जेल भेज देंगे'. राजभर ने देवरिया में 480 दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, बैसाखी, कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ और सुनने वाली मशीनें बांटीं.
बता दें कि ओमप्रकाश राजभर पहले भी कई विवादित बयान देते आए हैं. उन्होंने पहले यह भी कहा है कि यादव और राजपूत सबसे अधिक शराब पीते हैं. यूपी की बीजेपी सरकार के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने 27 अप्रैल को शराबबंदी के समर्थन की मांग पर कहा था कि शराब तो सब पीते हैं पर यादव और राजपूत सबसे ज्यादा पीते हैं.
10th June, 2018