लखनऊ- यूरिड मीडिया न्यूज। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस महानिदेशक ओण्पीण् सिंह ने प्रदेश के सभी कोतवाली में चार इस्पेक्टर तैनात करने का आदेश जारी किया है। प्रदेश के सभी 414 कोतवालियों में यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जायेगी। नयी व्यवस्था के अनुसार अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रशासन अतिप्रभारी निरीक्षक कानून व्यवस्थाए आैर अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराधद्ध होंगे। प्रभारी निरीक्षक सीनियर तथा अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक जूनियर होंगे। सभी के कार्यो का बटवारा कर दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक भार साधक अधिकारी
1 तीनो अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षकों आैर एसएइआइ के कामो का पर्यवेक्षण।
2 सभी डाक को देखना।
3 गंभीर अपराधों में घटनास्थल का निरीक्षण मुकदमों का पंजीकरण व अतिमहत्वपूर्णध्जघन्य अपराधों की विवेचना।
4 मासिक सम्मेलन व वेलफेयर से संबधित सभी काम।
5 अधीनस्थों के अवकाश सबंधी प्रार्थनापत्रों का निस्तारण।
6 जनसुनवाई।
7 कोर्ट से जुड़ी कार्रवाई की जिम्मेदारी सौंपी गई।
8 मालखाने का प्रभार व महत्वपूर्ण अभिलेखों का रख.रखाव।
9 जघन्य अपराध नक्सल व आतंकी गतिविधियों की अभिसूचना संकलन कर डेटाबेस तैयार कराना।
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रशासन
1 संपूर्ण प्रशासन आंकिक कार्य व सभी प्रकार के सत्यापन।
2 जीपी लिस्ट व थाने से जुड़े स्थापना कार्य।
3 लोक शिकायत का निस्तारण व सभी प्रार्थनापत्रों का स्टाफ में आवंटन।
4 मानव संसाधन प्रबंध व अनुशासन।
5 थाने का बजट संबधी कार्य।
6 मालखानाए शस्त्रीए लाइब्रेरी व अन्य वैधानिक आदेश का संपादन उससे जुड़ी अनुपालन आंख्या भेजने में भार साधक अधिकारी का सहयोग।
7 जन सुनवाई में सहयोग।
8 अपलीध्रिव्यू रिट के मामले।
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक कानून व्यवस्था
1 थानाक्षेत्र से जुड़ी कानून.व्यवस्था की जिम्मेदारी।
2 अपराध पर नियन्त्रण के लिए विभिन्न डयूटियों पर पुलिस पार्टियों को भेजना।
3 याता.यात व्यवस्था बीट पेट्रोलिग व नाकाबंदी के बंदोबस्त।
4 एंटी रोमियों स्ववाह।
5 प्राकृतिक आपदाए जुलूस.धरना प्रदर्शन त्योहार व अन्य प्रमुख आयोजनों पर पुलिस का बंदोबस्त व अतिरिक्त पुलिस बल की मांग।
6 डयूटी निर्धारिण व नियमित चेंकिग।
7 यूपी100 की गाडि़यों का प्रबंधन व रख.रखाव।
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक अपराधद्ध
1 अपराध से जुड़े सभी मामलों की जिम्मेदारी आैर इसके साथ ही उनसे जुड़ी रिर्पार्ट भेजना।
2 एफआइआर छोड़कर सीसीटीएनएस योजना के सभी कामों को देखना।
3 अपराध व यूपी 100 की पासिक मासिक समीक्षा ।
4 चुनावी अपराधों की रोकथाम के लिए कार्ययोजना।
5 सभी गंभीर अपराधों में घटनास्थल का निरीक्षक व पीड़ित पक्ष की सुरक्षा प्रदान करना। विवेचना करना व करवाना।
6 साइबर क्राइम की विवेचना।
7 विवेचना से जुड़े सभी रजिस्टर व प्रमुख अभिलेखों का रख.रखाव।
8 अपराधियों की निगरानी व उनके डेजोयिर का रख.रखाव। निरीक्षक कार्रवाई।